Delhi lost their first wicket in Gautam Gambhir on the bowling of Mustafizur. Mumbai Indians riding high on the batting of Evin Lewis, Surya Kumar Yadav and Ishan Kishan posted a total of 194 runs in their 20 overs. Delhi won the toss and elected to bowl first. You can catch live match of IPL every day from 4 pm and 8 pm on HotStar.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली का पहला विकेट गिरा | जी हाँ दिल्ली को पहला झटका लग चूका है | जी हाँ गौतम 15 रन बना कर आउट हो गए है, मुस्ताफिजुर ने गंभीर को आउट किया | वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में मुंबई ने दिल्ली के सामने जीत के लिए 195 रनों का विशाल स्कोर रखा है | तेज शुरुआत के बाद मुंबई की टीम अंत में सात विकेट खोकर 194 रन ही बना सकी | पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |